105
कच्ची शराब की कसीदगी करते दबोचे 02 शराब तस्कर
100 लीटर कच्ची शराब व भट्टी उपकरण बरामद
मौके से भारी मात्रा में लाहन किया नष्ट
हरिद्वार : मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में थाना पथरी पुलिस टीम द्वारा ग्राम दिनारपुर के जंगलों में छापेमारी कर 02 अभियुक्तों को कच्ची शराब की कसीदगी करते हुए 100 लीटर कच्ची शराब व भट्टी उपकरणों के साथ दबोचा गया साथ ही मौके से लगभग 1000 लीटर लाहन नष्ट किया गया।
नाम पता अभियुक्त
- राजेंद्र पुत्र सतपाल निवासी ग्राम दिनारपुर पथरी
- ओमपाल उर्फ सोनू पुत्र हरफूल निवासी उपरोक्त
बरामदगी
- 100 लीटर कच्ची शराब
- भट्टी उपकरण
पुलिस टीम
- SI रोहित कुमार
- का0 नारायण
- का0 राकेश
- का0 पंकज कुमार
- HG अनुज
- HG भरत

