58
रुड़की। भवानी शंकर आश्रम रुड़की में सोमवार को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर महंत रीमा गिरी जी और त्रिवेणी गिरी जी ने भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सदियों के इंतजार के बाद अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का मंदिर बनकर तैयार हुआ है और आज भगवान राम मंदिर में विराजमान हुए हैं यह भगवान राम में विश्वास करने वाले हर भक्त के लिए अत्यंत हर्ष और उत्साह का दिन है। इस दौरान आश्रम में भक्तों ने कीर्तन भजनों का आयोजन किया। उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।