9
चम्पावत : ग्राम सभा भैसर्ग देवीधूरा, थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत 25 नाली भूमि में अवैध रूप से उगाई गई भांग की खेती का किया गया विनिष्टीकरण। पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में अवैध रूप से भांग की खेती करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा अवैध भांग की खेती का विनिष्टिकरण किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में 29 सितम्बर 2024 को जनपत चम्पावत के थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत थानाध्यक्ष पाटी देवनाथ गोस्वामी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम सभा भैसर्ग देवीधूरा क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा लगभग 25 नाली भूमि में अवैध रूप से उगाई जा रही भांग की खेती का विनिष्टीकरण किया गया । सभी लोगों को नशे के दुष्परिणामो के बारे में जानकारी देते हुए भांग की खेती नहीं करने हेतु जागरूक किया गया तथा अवैध भाग की खेती करने वालों के संबंध में कानूनी प्रावधानों के बारे में भी जानकारी दी गई तथा बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति भविष्य में इस तरह भांग की खेती करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।