चमोली : स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देशों पर परिवहन विभाग द्वारा कर्णप्रयाग-गौचर क्षेत्र में संचालित स्कूल वाहनों की सघन चैकिंग की गई। निरीक्षक के दौरान वाहनों में स्थापित कैमरा, पैनिक बटन, अग्निशमन उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स, लेडी अटेंडेट, खिड़कियों पर जाल आदि सुरक्षा मानकों की जांच की गई। सुरक्षा मानकों को पूरा न करने पर पांच स्कूली वाहनों का चालान किया गया।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र ने बताया कि चैकिंग अभियान के दौरान कुल 74 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 13 स्कूली वाहन भी शामिल है। इस दौरान 26 वाहनों का चालान और 02 वाहन सीज किए गए। उन्होंने बताया कि हेलमेट न पहनने पर 05, लाइसेंस में 06, प्रदूषण 03, कर 03, भार वाहन में ओवर लोड 01, परमिट शर्तों के विरुद्ध 01, एचएसआरपी के 02, भार वाहन में सवारी 01, बीमा 01, फस्ट एड बॉक्स 05, यूनिफार्म 01, रिफ्लेक्टर 05, अग्निशमन उपकरण 01, डस्टबिन 01 और अन्य अभियोग के तहत 10 मामलों में कार्रवाई की गई।