डीएम आशीष भटगांई के निर्देश पर नगर पालिका बागेश्वर की पहल, घर-घर जाकर किया जा रहा हैं यूसीसी पंजीकरण

by intelliberindia
बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई के निर्देश पर नगर पालिका बागेश्वर द्वारा पात्र व्यक्तियों का घर-घर जाकर यूसीसी  में पंजीकरण किया जा रहा है। इसके लिए नगर पालिका ने एक विस्तृत डोर-टू-डोर रोस्टर प्लान तैयार किया है।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मुहम्मद यामीन ने बताया कि इस कार्य के लिए कुल 11 टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें 22 से 24 मई तक नारायण देव वार्ड में, 25 से 27 मई तक ज्वालादेवी वार्ड में, 28 से 30 मई तक सैम मंदिर वार्ड में, 31 मई से 02 जून तक बागनाथ वार्ड में, 03 जून से 05 जून तक ठाकुरद्वारा वार्ड में, 06 से 08 जून तक कठायतबाड़ा वार्ड में, 09 से 11 जून तक मंडलसेरा उत्तरी वार्ड में, 12 से 14 जून तक मंडलसेरा दक्षिणी वार्ड में, 15 से 17 जून तक माँ चंडिका वार्ड में, 18 से 20 जून तक वैणीमाधव वार्ड में और 21 से 23 जून तक बिलौनासेरा वार्ड में घर-घर जाकर लोगों का यूसीसी में पंजीकरण करेंगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घर आ रही टीम के माध्यम से इस पंजीकरण का लाभ उठाएं।






Related Posts