16
कोटद्वार : नगर में बाल रामलीला कमेटी के द्वारा एक अभिनव पहल की गई है । इस बार करवाचौथ की पूर्व संध्या के अवसर पर रामलीला कमेटी के द्वारा महिलाओं के लिए मेहँदी का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महिला हेल्प डेस्क की प्रभारी सुमन लता व पूर्व पार्षद नीरू बाला खंतवाल, कांग्रेस नेत्री रंजना रावत ने किया। इस अवसर पर अतिथियों ने सभी सुहागिन महिलाओं को करवाचौथ पर्व की बधाई दी। बाल रामलीला कमेटी की ओर से दो दिन तक चले मेहंदी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलायें पहुँची और सभी ने हाथों में आकर्षक मेहंदी लगवाई और मेहंदी कार्यक्रम का खूब लुप्त उठाया। बाल रामलीला कमेटी के द्वारा करवाचौथ के उपलक्ष में महिलाओं के लिए मेंहदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । युवतियों द्वारा महिलाओं के हाथों पर सुंदर-सुंदर मेंहदी रचाई गई।