8
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आगामी 23 मार्च को जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जन सेवा थीम पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बहुद्देश्यीय शिविर एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने इस कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों से सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, गणमान्य नागरिकों सहित आम लोगों की भागीदारी से इन कार्यक्रमों को पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जाय। इस दौरान विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित करने के साथ ही राज्य सरकार के विकास कार्यों एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने का निश्चय भी किया गया है।
शासन के निर्देशानुसार राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आगामी 23 मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं विभिन्न व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श किया गया। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले इन कार्यक्रमों में लिए जिलाधिकारी ने संबंधित उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता लोनिवि की एक समिति गठित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह समिति और विभिन्न आयोजनों से जुड़े विभाग कार्यक्रम से संबंधित कार्ययोजना वृहस्पतिवार तक उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी ने कहा इन कार्यक्रमों में अधिकाधिक जन-भागीदारी सुनिश्चित कर आम लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाय। 23 मार्च को विधान सभा स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण भी किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस मौके पर आम लोगों के लिए यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण की सुविधा, विकलांग प्रमाण पत्रों का वितरण सहित अन्य सेवाओं की कार्यक्रम स्थल पर उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने आगामी 23 मार्च के कार्यक्रमों में बहुद्देश्यीय शिविर एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किए जाने हेतु विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन सेवा थीम पर यह शिविर 24 मार्च से 30 मार्च तक की अवधि में भी आयोजित किए जांय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल, उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा, मुकेश चंद रमोला, बृजेश कुमार तिवारी, गोपाल सिंह चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया।