52
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज शिकायतों का तुरंत निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि यह ध्यान रखा जाय कि शिकायतों का समाधान संतोषजनक हो। सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज मामलों के निस्तारण की समीक्षा के लिए आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने विभागार लंबित व निस्तारित प्रकरणों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त शिकायतों का तय समय के भीतर समुचित समाधान करने के साथ ही यह ध्यान रहे कि कोई भी शिकायत लंबे समय तक अनिस्तारित न रहे। जनता की बुनियादी सुविधाओं व सेवाओं से जुड़े विभागों को प्राप्त होने वाली शिकायतो पर सर्वोच्च प्राथमिकता से काम करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण की नियमित समीक्षा की जाएगी। इस काम में कोई लापरवाही या हीला-हवाली न हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जय किशन के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया।