उत्तरकाशी : एंजेल्स इंटरनेशनल एकेडमी मातली में हुआ बाल सांसद में निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह

by intelliberindia
 
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): एंजेल्स इंटरनेशनल अकैडमी शिवनगर मतली उत्तरकाशी में बाल संसद की नवीन कार्यकारिणी के निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रताप सिंह राणा जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तरकाशी, विशिष्ट अतिथि के रूप में एडोर अध्यक्ष  नरेश लाल साहब, कीर्ति निधि सजवाण, कार्यक्रम अध्यक्ष  जितेंद्र सिंह नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता नटवर नौटियाल, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका बुद्धि देवी नौटियाल ने प्रतिभाग किया। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित अनंत नौटियाल ,उपाध्यक्ष गरिमा, सचिव पद पर निर्वाचित इशांत बिष्ट ,सह सचिव पद के लिए जीविका को सेनापति पद ,शशिकांत सेमवाल उप सेनापति , शिवांशु अस्वाल व आराध्य नौटियाल ज्यूरी हेड , सक्षम परमार जूरी मेंबर ,निधि भट्ट, सिद्धि उनियाल व आयुषी नाथ को  मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई,
विद्यालय के बाल सरकार प्रभारी  विकास नौटियाल ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम विगत 10 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है । जिसमें की पूर्णता लोकतांत्रिक पद्धति अपनाकर नामांकन नाम वापसी मतदान और शपथ ग्रहण की कार्यवाही संपन्न की गई जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को लोकतांत्रिक मूल्यों को समझाना बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास करना तथा वह सामाजिक करण सीख सकें।  इसके लिए बच्चों को तैयार करने इसका मुख्य उद्देश्य है, विद्यालय के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश सेमवाल द्वारा विद्यालय की उपलब्धियों को विस्तार से बताया गया कि वर्तमान समय तक किस प्रकार से विद्यालय के बच्चों द्वारा विविध क्षेत्रों में प्रतिभा करके विद्यालय तथा समाज का नाम रोशन करने का कार्य किया गया । जो कि सतत रूप से आज भी गतिमान है मुख्य अतिथि  प्रताप सिंह राणा ने कहा कि विद्यालय समाज का दर्पण है और विद्यालयों में इस तरह की शैक्षिक गतिविधियों से बच्चों के सर्वांगीण विकास की कल्पना सार्थक होती है।  तथा सभी बच्चों में नेतृत्व क्षमता विकसित होती है । इस तरह का कार्यक्रम करने पर उन्होंने विद्यालय परिवार को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।
विशिष्ट अतिथि  कीर्ति निधि सजवाण ने कहा कि शैक्षिक गतिविधियों के साथ साथ पाठ्यसहगमी क्रियाकलापों के द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से इस तरह के कार्यक्रमों का अयोजन अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अपना यह विद्यालय समाज को नई दिशा और दशा देने का निरंतर प्रयास कर रहा है जिसके लिए विद्यालय बधाई का पात्र है तथा आने वाले समय में इस तरह के अन्य अन्य कार्यक्रम भी संयोजित होते रहेंगे ऐसी अपेक्षा विद्यालय पदाधिकारियों से की गई इस अवसर पर रजनी अवस्थी, पार्वती राणा ,कशक राणा,अनुराधा ,निधि ,विकास नौटियाल ,लता सेमवाल ,सचिंद्र सिंह राणा ,पिंकी आर्य, प्रिया रावत ,दिव्या बडोनी, आरती राणा, कुलबीर सिंह परमार, प्रदीप रमोला ,रमेश गोयल ,विनीता नौटियाल ,सुमन देवी आदि के साथ बडी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।












Related Posts