47
कोटद्वार । डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर शपथ के ध्येय वाक्य जिंदगी को हाँ और नशे को ना कहें पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने कहा कि नशे की प्रवृत्ति एक और जहां युवाओं के जीवन को बर्बाद कर रही है, वहीं दूसरी ओर समाज में इसके द्वारा अनेक समस्याएं जन्म ले रही हैं । उन्होंने नशे की समस्या को जड़ से समाप्त करने पर जोर देते हुए कहा कि जन- जागरूकता एवं शिक्षा के माध्यम से नशे की प्रवृत्ति को रोका जा सकता है ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार गुप्ता ने उपस्थित प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई । कार्यक्रम में बीएड विभाग के प्राध्यापक डॉ अमित कुमार जायसवाल ने कहा कि नशे की प्रवृत्ति जीवन में हर रूप में हानिकारक है । शपथ ग्रहण कार्यक्रम में डॉ ऋचा जैन, डॉ प्रियंका अग्रवाल, डॉ शोभा रावत, डॉ सुनीता नेगी, डॉ रंजना सिंह, डॉ धनेंद्र पंवार, डॉ जितेंद्र बिश्नोई, डॉ सोमेश ढौंढियाल, डॉ मुकेश रावत, डॉ संदीप किमोठी, डॉ दयाकिशन जोशी, डॉ नेहा कुकरेती, डॉ श्वेता कुकरेती, अनीता धस्माना, अर्चना भंडारी, चंडी प्रसाद, शीशपाल राणा, सुनील, महाविद्यालय स्वच्छकार दिनेश एवं राजेंद्र तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।