76
थलीसैंण। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में मतदाता साक्षरता क्लब ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को इतिहास विभाग के प्रभारी डॉ धर्मेंद्र यादव ने मतदाता शपथ दिलाई । इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मतदान हम सबका एक महत्वपूर्ण दायित्व है इसे हमें अवश्य ही पूरा करना चाहिए । इस वर्ष लोकसभा का चुनाव हो रहा है इसलिए हम सभी का यह एक सामाजिक उत्तरदायित्व बन जाता है न केवल स्वयं मतदान करें बल्कि अपने आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें । यह हमारा एक नागरिक कर्तव्य है ।