14
कोटद्वार। उत्तराखण्ड नर्सेज सर्विसेज एसो0 उत्तराखण्ड के प्रान्तीय आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों नर्सिंग अधिकारियों को वरिष्ठता के आधार पर प्रोन्नत किये जाने, उपनिदेशक, संयुक्त निदेशक एवं अपर निदेशक नर्सिंग के पदो पर प्रोन्नति किये जाने, सहायक नर्सिंग अधिक्षिका के पद पर पदोन्नति किये जाने आदि को लेकर बेस चिकित्सालय कोटद्वार में विद्या देवी व लीना खरबंदा नर्सिंग अधिकारी के संयुक्त नेतृत्व में 109 नर्सिंग स्टाफ द्वारा गुरुवार को भी बाह पर काला फीता धारण कर कार्य किया जा रहा है। नर्सिंग अधिकारियों ने बताया कि 28 एवं 29 अक्टूबर 2024 को दो घंटे का कार्यबहिष्कार एवं 30 अक्टूबर 2024 से अनिश्तिकालीन सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार पर जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उल्लेखनीय है कि चन्द्रमोहन सिंह नेगी राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में वर्तमान में 103 नर्सिंग अधिकारी एवं 6 वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी नियुक्त है। अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार पर जाने से चिकित्सीय सम्बन्धी कार्य प्रभावित होंगे जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।