11
कोटद्वार। लोकतांत्रिक मूल्यों के हनन करने पर आमादा भाजपा की निरंकुश डबल इंजन सरकार की छात्र संघ के चुनाव न कराए जाने की हठधर्मिता के विरोध में शनिवार को एनएसयूआई के पदाधिकारियों, छात्र संघ के पूर्व प्रतिनिधियों और छात्र- छात्राओं ने एनएसयूआई के प्रदेश महामंत्री राजा आर्य के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि धर्म, सम्प्रदाय और धार्मिक उन्माद फैलाकर सत्तासीन भाजपा सरकार अपने अहम की तुष्टि के लिए जहां शिक्षा और छात्र हितों के लिए लोकतांत्रिक संघर्ष की आवाज छात्र संघों के अस्थित्व को समाप्त करना चाहतीं है, वहीं शिक्षण संस्थानों का भगवाकरण करने का कुत्सित प्रयास करना चाहती है। छात्र प्रतिनिधियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि छात्र और युवा भाजपा सरकार के मंसूबों को कभी भी सफल नहीं होने देंगे। धरने पर राजा आर्य, भास्कर प्रजापति, एकता सिंह, तानिया नेगी, मनदीप सिंह, मून अली, आदित्य, बंश क्षेत्री, करण क्षेत्री, पीयूष बेदवाल, मनोज नेगी, जावेद, पवन रावत आदि सम्मिलित थे।