31
कोटद्वार। कोतवाली कोटद्वार में 2 फरवरी 2022 को खूनीबड़ कोटद्वार निवासी रघुवीर सिंह नेगी ने दिए शिकायती प्रार्थना में बताया था कि उसके साथ अनुश्री किशोर रामराज नामक महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर फेक आईडी बनाकर शादी का झांसा देकर विदेशी करेंसी को इंडियन कंरेसी में बदलने के नाम पर तीन लाख तीस हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। शिकायती पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में धारा 420 भादवि बनाम अनुश्री किशोर रामराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान अभियोग में नाइजीरियन सहित चार अभियुक्तगणों को पूर्व में 8 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया जा चुका है।
अभियुक्त अजय पुत्र कृष्ण सिंह निवासी ग्राम दमोदरपुर सराय थाना बदानी जिला गया बिहार हाल- पता ग्राम जसोला गली न0-4 चौहान मौहल्ला, थाना सरिता बिहार, दिल्ली फरार चल रहा था। अभियुक्त अजय शातिर किस्म का होने के कारण गिरफ्तारी से बचने हेतु लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने फरार अभियुक्त अजय की गिरफ्तारी पर ढाई हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक मनिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना कोटद्वार एवं सीआईयू की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम के अथक प्रयासों के बाद अभियोग में संलिप्त वांछित ईनामी अभियुक्त अजय को जसोला दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।