58
लैन्सडौन। भारतीय जनता पार्टी मंडल जयहरीखाल के अल्पसंख्यक मोर्च का मंडल अध्यक्ष मनोनीत होने पर शनिवार को स्थानीय लोगों ने गांधी चौक में मौ शाहनवाज सिद्दकी का स्वागत कर मिष्ठान्न वितरित किया। इस अवसर पर नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा शाहनवाज सिद्दकी ने प्रदेश व जिला नेतृत्व और जयहरीखाल मंडल अध्यक्ष चन्दरलेखा गौड व लैन्सडौन विधायक महंत दिलीप रावत का आभार जताते हुए कहा कि मैं पूरी क्षमता के साथ संगठन के लिये कार्य करूंगा। इस मौके पर व्यापार मंडल महासचिव मंयक अग्रवाल, जावेद इकबाल, महबूब आलम, गौरव शर्मा, रायत खान, अनिल रावत आदि लोग मौजूद रहे।