नवजात का शव मिला, महिला गिरफ्तार

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली) । चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड के एक गांव में गोबर के ढेर के अंदर नवजात का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर दिया है। मामले में पुलिस ने एक विधवा महिला को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार नंदानगर ब्लॉक के एक गांव में गोबर के भीतर नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि यहां एक विधवा ने अपने गर्भ में पल रहे नवजात को प्रसव के बाद गोबर के ढेर में दबा दिया। इससे नवजात ने दमतोड दिया। बताया जा रहा है कि यह खबर गांव में फैली तो लोगों को संदेह पैदा हुआ। तत्काल ग्रामीणों ने घटना की सूचना नंदानगर थाना पुलिस को दी। ग्रामीणों और महिलाओं के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने महिला की निशानदेही पर गोबर के ढेर से नवजात के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए गोपेश्वर जिला चिकित्सालय लाया गया। महिला के विरूद्ध मुक़दमा दर्ज कर पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई।

इधर, थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर मामले की तहकीकात करने के पश्चात महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि इस मामले में तमाम साक्ष्य जुटाए जा रहे है।

Related Posts