नए मतदाताओं का हुआ सम्मान

by intelliberindia
 
कोटद्वार । भाजपा युवा मोर्चा के नव मतदाता सम्मेलन में नए मतदाताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर नए मतदाताओं को भाजपा की रीति नीति से अवगत कराया गया । शनिवार को देवी रोड स्थित एक होटल में भाजयुमो ने नव मतदाताओं का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट ने शिरकत करते हुए कहा कि आज पूरा देश पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है। देश की जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं पर भरोसा है। उन्होंने युवाओं को भाजपा सरकार की कई योजनाओं के बारे में बताया । नव मतदाता सम्मेलन समारोह में 250 से अधिक नए मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र व सौल पहनाकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष शांतनु रावत ने नए मतदाताओं को उनके वोट के महत्व के बारे में बताया और अपना पहला वोट राष्ट्रहित व समाज हित में देने की अपील की । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अर्चित डावर, गिरीश भट्ट, शुभम सिमल्टी मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री शुभम रावत व हेमंत गौड ने किया ।

Related Posts