सरकारी स्कूलों में आज से शुरू हुआ नया सत्र, राइका कोटद्वार में बना सेल्फी पॉइंट बना आकर्षण का केंद्र

by intelliberindia

कोटद्वार : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आज से नया सत्र शुरू हो गया । कोटद्वार में भी इसी क्रम में सरकारी स्कूल में पुराने सत्र की विदाई और नवीन सत्र का प्रारंभ हुआ । शहर के सबसे पुराने स्कूल राइका कोटद्वार में आज इस अवसर में एक नया उत्साह का माहौल था। प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत के निर्देश पर बच्चों की सुविधा के लिए अलग अलग प्रवेश हेतु शिक्षकों को जिम्मेवारी दे रखी थी ।जिस से प्रवेश की प्रक्रिया तुरंत ही पूर्ण हो रही थी । प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत ने बताया कि स्कूल में अनेक वैकल्पिक विषय होने के कारण बच्चों को अपनी इच्छा के अनुसार विषय लेने की सहूलियत मिलती है।

बच्चों के स्वागत के लिए अलग अलग फोटो प्वाइंट बनाए गए थे । फ्लैस तैयार करने वाले शिक्षक संतोष नेगी ने बताया कि बच्चों के लिए उनका पहला दिन यादगार होना चाहिए, बच्चे की यादों को वो फोटो के तौर पर सहज सके, इस परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए ही उन्होंने फ्लेक्स बनवाए । इसमें सेल्फी प्वाइंट, फोटो प्वाइंट और अन्य पहलू से जुड़े फोटो प्वाइंट बनाए गए । शिक्षक संतोष सिंह नेगी ने बताया कि नवीन प्रवेश लेने वाले बच्चों को तुरंत ही फोटो लेकर उनके व्हाट्सएप में भी भेज दी जा रही है ताकि बच्चों के लिए यादगार क्षण सजोया जा सके । राइका कोटद्वार में कक्षा 6 से प्रवेश प्रारंभ हो चुके है और बच्चे लगातार प्रवेश के लिए आ रहे है है ।

Related Posts