50
हरिद्वार : मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी ने गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिये कि 25 एवं 26 जनवरी 2024 को सायं 06 बजे से रात्रि 11 बजे तक राजकीय भवनों का प्रकाशीकरण कम बोल्टेज के एलईडी बल्बों के माध्यम से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रमुख चौराहों पर 25 जनवरी 2024 को सायं 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक तथा 26 जनवरी 2024 को प्रातः 06 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक लाउड स्पीकर के माध्यम से देशभक्ति के गीतों का प्रसारण किया जाये। उन्होंने ये भी बताया कि 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 9.30 बजे सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों/भवनों में ध्वजारोहण/अभिवादन/राष्ट्रगान किया जायेगा।
सीडीओ प्रतीक जैन ने स्वच्छता सम्बन्धी विशेष अभियान का उल्लेख करते हुये निर्देश दिये कि आज की तिथि से लेकर आगामी 31 जनवरी,2024 तक व्यापक सफाई अभियान चलाया जाये, जिसकी अधिकारियों द्वारा समय-समय पर मॉनिटरिंग की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने ये भी निर्देश दिये गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को आमंत्रित करके उनको सम्मानित किया जाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस की मुख्य परेड पूर्वाह्न 11 बजे पुलिस लाइन रोशनाबाद में होगी तथा परेड ग्राउण्ड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न विभागों-कृषि, उद्यान, समाज कल्याण, उरेडा, पर्यटन, मत्स्य, एचआरडीए की अपने-अपने विभागों की उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुये झांकियों का प्रदर्शन किया जाये, जिसके नोडल अधिकारी रेडक्रास सचिव डॉ. नरेश चौधरी होंगे।
बैठक में सीडीओ प्रतीक जैन ने फ्लैग कोड ऑफ इण्डिया-2002 के प्राविधानों का उल्लेख करते हुये कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के उपरान्त कहीं पर भी हैण्ड फ्लैग अव्यवस्थित रूप से नहीं दिखाई देने चाहिये, इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा दिनांक 25 जनवरी,2024 को खेल विभाग द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम से क्रास कण्ट्री दौड़ का आयोजन भी किया जायेगा।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट रविन्द्र जुवॉंठा, एसडीएम भगवानपुर जितेन्द्र कुमार, अपर जिला परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण सुमन कोटियाल, रेडक्रास सचिव डॉ. नरेश चौधरी, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव, एएसएनए नगर निगम हरिद्वार श्याम सुन्दर, डीओपीआरडी पीसी पाण्डे, जिला क्रीड़ाधिकारी शबाली गुरूंग, सहायक गन्ना आयुक्त शैलेश सिंह, समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत, नगर निकायों आदि के अधिशासी अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।