40
हरिद्वार : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट की बैठक जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने निर्देशित करते हुए कहा कि खनन प्रभावित क्षेत्रों के आवश्यक विकास योजनाएं खनिज न्यास फण्ड से प्रस्तावित की जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि योजनाएं विधानसभावार तैयार करते हुए आगामी बैठकों में प्रस्तावित की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि न्यास फण्ड से सम्बन्धित दिशा-निर्देशों का भलि भांति अध्ययन करते हुए ही योजनाएं प्रस्तावित की जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि प्राप्त प्रस्तावओं एवं स्टीमेट्स का परीक्षण किया जाये। उन्होंनें विभिन्न विभागों, विधायक से योजनाएं प्राप्त करने तथा प्राप्त योजनाओं की स्वीकृति हेतु प्रस्तावों का परीक्षण करते हुए आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में उप जिलाधिकारी मनीष सिंह, सीएमओ डॉ. आरके सिंह, अधीक्षण अभियंता लोनिवि सुरेश तोमर, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सैनी, अधिशासी अभियंता सिंचाई मन्जू डैनी, ईई पेयजल निगम आरके गुप्ता, जिला खनन अधिकारी मौ.काज़िम रजा, सहायक खनिज पर्यवेक्षक रश्मि नैथानी, ईई लघु सिंचाई विष्णुदत्त बैंजवाल, ग्राम प्रधान रविन्द्र कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशीष आदि उपस्थित थे।