लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय संविधान दिवस, सभी को दिलायी शपथ

by intelliberindia
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में मनाया गया राष्ट्रीय संविधान दिवस । महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो डॉ एस पी मधवाल द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की उनके द्वारा बताया गया कि देश में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस (Constitution Day 2022) या राष्ट्रीय कानून दिवस मनाया जाता है। यह खास दिन 1949 के ऐतिहासिक दिन को दर्शाता है जब संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को अपनाया गया था। भारतीय संविधान कई मायनों में विश्व के अन्य देशों के संविधान से अलग है लेकिन विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान होने इसे अन्य देशों से बेहद अलग बनाता है। हमारे संविधान को बनने में 2 साल से भी अधिक समय लग गया था। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्वानिका चंदोला द्वारा किया गया। अन्य वक्ताओं के रूप में बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ आर के सिंह और हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ उमेश ध्यानी द्वारा अपने अपने विचार रखे व अनेकों छात्र छात्राओं के द्वारा संविधान दिवस पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे। ,

Click to view slideshow.

Related Posts