52
कोटद्वार। भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल के निर्देशानुसार नारी शक्ति वंदन विधेयक नारी सम्मेलन भाजपा महिला मोर्चा जिला कोटद्वार के सभी मंडलों में बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गया । जिलाध्यक्ष प्रकीर्ण नेगी ने कहा कि सभी मंडलों में वक्ता भेजे गए हैं । प्रदेश से महामंत्री गीता रावत ने यमकेश्वर और कोटद्वार विधानसभा में मंडलों में प्रवास कर नारी सम्मेलनों में वक्ता के रूप में प्रतिभाग किया । कोटद्वार विधानसभा में विधायक ऋतु खण्डूरी, यमकेश्वर में विधायक रेणु बिष्ट और लैंसडौन में विधायक दिलीप रावत ने अपने अपने विधानसभा में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया । जिलाध्यक्ष प्रकीर्ण नेगी के नेतृत्व में सभी मंडलों में नारी सम्मेलन कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ संपादित किए गए ।जिलाध्यक्ष प्रकीर्ण नेगी ने कई मंडलों में जिले से भी वक्ता भेजे । महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में जिला से महिला मोर्चा पदाधिकारी सहित सभी मंडल अध्यक्षों ने सहयोग प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभाई ।