1
- नंदा देवी राजजात यात्रा के लिए विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश
- पेयजल और आधारभूत सुविधाओं का प्रस्ताव जल्द भेजें अधिकारी
चमोली : आगामी नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जल संस्थान, पेयजल निगम के अधिकारियों द्वारा कराये जा रहे कार्यों के प्रस्तावों की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग में आवश्यक पेयजल सुविधाओं को लेकर विभाग एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रस्ताव तैयार कर शासन को उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि आंगणन प्रस्ताव जल्द प्रस्तुत किये जाए जिससे शासन स्तर पर अनुमोदन एवं बजट स्वीकृति की प्रक्रिया में विलंब ना हो।उन्होंने सहायक अभियंताओं को मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि आवश्यकताओं के अनुरूप प्रस्ताव तैयार किए जा सकें।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने निर्देश दिए, ताकि कार्यों में ओवरलैप न हो। उन्होंने कहा कि पिछली नंदा देवी यात्रा के अनुभवों और चुनौतियों के आधार पर इस बार के कार्यों की योजना बनाई जाए। इसके साथ ही, वाण से आगे निर्जन पड़ावों में आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए वन प्रभाग के एसडीओ को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग यात्रा को सफल बनाने के लिए समयबद्ध और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें ताकि यह धार्मिक एवं सांस्कृतिक यात्रा सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार सैनी, सहायक अभियंता दिनेश चंद्र पुरोहित, सहायक अभियंता राजमोहन लाल गुप्ता, सहायक अभियंता कैलाश चंद्र नौटियाल, एसडीओ विकास दरमोड़ा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।