12
- सिंगल यूज प्लास्टिक पर जुर्माने की जा रही है कार्यवाही
रुद्रप्रयाग : श्री केदारनाथ धाम में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को स्वच्छ व साफ वातावरण उपलब्ध हो सके इसके लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने संबंधित अधिकारियों को केदारनाथ धाम में निरंतर व बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केदारनाथ नीरज कुमार ने अवगत कराया है कि श्री केदारनाथ धाम की यात्रा अपने अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि संज्ञान में आया कि कतिपय व्यापारियों द्वारा उनके प्रतिष्ठानों से उत्पन्न कूड़े को खुले में जलाया जा रहा है। उन्होंने केदारनाथ धाम की यात्रा अंतिम चरण में होने के कारण दुकानदारों द्वारा अपनी-अपनी दुकानों की साफ-सफाई के दौरान उत्पन्न कूड़े को एकत्रित कर खुले में न जलाने की अपील की है। साथ ही कूड़े को एक स्थान पर एकत्रित कर उसकी सूचना नगर पंचायत केदारनाथ को देने की अपील की है ताकि एकत्रित कूड़े का उचित निस्तारण किया जा सके। उन्होंने केदारनाथ क्षेत्रातंर्गत सभी व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि प्रतिष्ठानों से उत्पन्न किसी भी तरह का कूड़ा खुले में न जलाएं। इससे एक ओर जहां पर्यावरण को बड़ी मात्रा में नुकसान होता है वहीं दूसरी ओर ऐसा करना स्वच्छता नियमों का भी उलंघन है।
उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत अवस्थित दुकानदारों व व्यापारियों से उनके प्रतिष्ठानों में विशेष तौर पर सफाई रखने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से स्वच्छता बनाए रखने के लिए समय-समय पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने नगर पंचायत केदारनाथ क्षेत्रांतर्गत दुकानदारों से प्रतिष्ठानों का कूड़ा आसपास न फैलाने की अपील की है। साथ ही अवगत कराया है कि स्वच्छता नियमों का पालन न करने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक पर जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है। इसके साथ ही व्यापारियों से दुकानों से उत्सर्जित कूड़े की सूचना नगर पंचायत केदारनाथ को देने की अपील भी की है। जिससे दुकानों से निकलने वाले कूड़े का उचित निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम व पैदल मार्ग पर निरंतर साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।