57
रुड़की। नगर निगम रुड़की के मेयर गौरव गोयल ने मेयर पद से त्यागपत्र दिया हैं। शासन ने स्वीकार कर जिलाधिकारी को नियुक्त किया विहित अधिकारी। नगर आयुक्त डीएम के आदेश पर करेंगे नैत्यिक कर्तव्यों का पालन। 25 जुलाई को बोर्ड बैठक में कुछ पार्षदों के अभद्र व्यवहार से आहत हो किया था सीएम से बोर्ड भंग करने की सिफारिश करने का ऐलान।