नगर निगम चुनाव प्रभारी कांग्रेस जोत सिंह गुनसोला ने लिया चुनावी तैयारियों का जायजा

by intelliberindia
कोटद्वार । कांग्रेस के पौड़ी जनपद के नगर निगम चुनाव प्रभारी जोत सिंह गुनसोला चुनावी तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार देर शाम को कोटद्वार पहुंचे। बुधवार को उन्होंने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में निवर्तमान महापौर हेमलता नेगी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी भी शामिल हुए । पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि चुनाव केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि समाज में बदलाव का एक माध्यम हैं। हमें संगठन की शक्ति को पहचानकर मिल-जुलकर काम करना होगा। एकजुटता और मेहनत से ही हम जनता का विश्वास जीत सकते हैं। चुनाव प्रभारी जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि जनता डबल इंजन सरकार की नीतियों से तंग आ चुकी है और सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है। सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें तो आगामी निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत निश्चित है। मौके पर सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने चुनाव में पार्टी को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया।

Related Posts