64
ऋषिकेश : नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी ने नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत निराश्रित गोवंश, नंदीशाला एवं स्वान शरणालय एवं एबीसी केंद्र के निर्माण को लेकर भूमि चयन करने के लिए किया स्थलीय निरीक्षण । नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत निराश्रित गोवंश, नंदीशाला एवं स्वान शरणालय एवं एबीसी केंद्र के निर्माण हेतु भूमि चयन करने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया गया । इस हेतु ग्राम छिदरवाला, रायवाला तथा श्यामपुर में भूमि चिन्हित करने हेतु सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत, तहसीलदार ऋषिकेश चमन सिंह, क्षेत्रीय कानूनगो एवं पटवारी के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान ग्राम रायवाला तथा श्यामपुर में भूमि को उपयुक्त पाते हुए चिन्हित किया गया है । इस हेतु उप जिलाधिकारी ऋषिकेश से गौशाला, नंदी शाला तथा स्वान शरणालय एवं एबीसी केंद्र के लिए कुल तीन हेक्टेयर भूमि का प्रस्ताव जिलाधिकारी देहरादून को स्वीकृति हेतु प्रेषित करने का अनुरोध किया गया है।