42
कोटद्वार । रिखणीखाल प्रखंड के ग्राम पंचायत द्वारी में शनिवार को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद पौड़ी के जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, पूर्ति निरीक्षक दुगड्डा, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, पशुपालन, सिचाई विभाग, समाज कल्याण विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित हुए। चौपाल में ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं जैसे खस्ताहाल सड़क, राजस्व, जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य, संचार नेटवर्क आदि विषयों पर विचार विमर्श हुआ। जिला पूर्ति अधिकारी,पौड़ी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जो भी समस्यायें गाँव वालों द्वारा उठायी गयी हैं उन्हें सब विभाग को कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया जायेगा। चौपाल में काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए। मुख्य रूप से विनोद मैंदोला, राजदर्शन मैंदोला, गिरीश चन्द्र मैंदोला, ग्राम प्रधान द्वारी आदि उपस्थित रहे।