68
हरिद्वार : चंडीदीप श्री गौरी शंकर गऊशाला में स्थानीय संतो तथा नागरिकों ने पहुंचकर श्री रामानंद संप्रदाय श्री वैष्णव मंडल का परम पूज्य बाबा हठ योगी महाराज को अध्यक्ष चुने जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। परम पूज्य हठ योगी महाराज को अध्यक्ष चुने जाने से संपूर्ण संत समाज में हर्ष की लहर दोडी है तथा साधु संतों स्थानीय नागरिकों तथा भक्तजनों में भारी हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य श्री हठ योगी जी महाराज ने कहा विश्व प्रसिद्ध पावन नगरी हरिद्वार में कदम कदम पर ज्ञान की गंगा बहती है। संत महापुरुषों का पावन सानिध्य भक्तों को कल्याण की ओर अग्रसर करता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोतवाल श्री कालीचरण जी महाराज ने बाबा हठ योगी जी महाराज का फूल माला पहनकर स्वागत किया तथा विचार व्यक्त करते हुए कहा वे लोग बड़े ही सौभाग्यशाली होते हैं जिन्हें संत महापुरुषों का सानिध्य प्राप्त होता है । इस अवसर पर महंत दिनेश दास, महंत हितेश दास महाराज, वरिष्ठ समाजसेवी ठाकुर मनोज कुमार, मनोजानंद, परवीन कश्यप, संत गगन देवगिरी, वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज, श्री श्याम गिरी महाराज, श्री श्रवण दास महाराज सहित भारी संख्या में संत भक्तगण उपस्थित थे।