34
देहरादून : मानसून जाने से पहले तेवर दिखा रहा है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के लगभगभी सभी जिलों के लिए भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से सभी जिलों के जिलाधिकारियों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज प्रदेशभर में जमकर बारिश हुई। सुबह से ही बारिश शुरू हो गई थी, जो अब भी जारी है। मौसम ने 13 सितंबर के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है, जिसको लेकर शासन की ओर से पहले ही एडवाइजरी जारी की जा चुकी है।
इन जिलों के लिए रेड अलर्ट
- देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
- अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
14 सितंबर के लिए येला अलर्ट
- मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 14 सितंबर को प्रदेशभर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसको देखते हुए मौसम विभाग की ओर से जरूरी सावधानियां बरतने की भी सलाह दी गई है।