19
देहरादून : भारतीय प्रेस परिषद नई दिल्ली के निर्देशों के क्रम में ‘‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर आज जिला सूचना कर्यालय कक्ष में वरिष्ठ पत्रकार नरेश मनोचा की अध्यक्षता तथा वरिष्ठ पत्रकार वीडी शर्मा की गरिमामई उपस्थिति में सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी बी.सी नेगी ने भारतीय प्रेस परिषद के द्वारा दिए गए विषय ‘‘Changing Nature of Press” के युग में मीडिया’’ विषय पर आयोजित गोष्ठी का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सहायक निदेशक बी.सी नेगी ने कहा कि वर्तमान में प्रेस एवं मीडिया में बहुत बड़े परिवर्तन हुए जहां आधुनिक तकनीक ने मीडिया के प्रसार को तीव्रगति प्रदान की हैं, वहीं पांम्परिक मीडिया में आवश्यकता के अनुसार बहुत परिवर्तन हो गया है। आज सोशल मीडिया के रूप में प्रत्येक व्यक्ति इससे जुड़ा है। उन्होंने कहा कि मीडिया को किसी भी विषय पर पूर्ण फैक्ट एवं पक्ष जानने के उपरान्त ही खबर का प्रसारण करने की परम्परा को बचाकर रखना होगा। साथ ही सरकार की जनहित की योजनाओं को व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए पात्रों को योजनाओं एवं उनके अधिकारों का भान कराना भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार बीडी शर्मा ने कहा कि बदलाव प्रकृति का नियम है प्रेस भी इससे अछूती नही है, उन्होने कहा कि आदि युग से मीडिया के स्वरूप में निरंतर बदलाव हुए हैं, उन्होंने मीडिया की घटती विश्वसनीयता पर चिंता जाहिर करते हुए विभिन्न मीडिया संगठनों से इस विषय पर वर्कशाप कराने का भी आह्वान किया। इस अवसर वरिष्ठ पत्रकार नरेश मनोचा प्रेस परिषद के गठन तथा भूमिका पर प्रकाश डालते हुए प्रेस की बदलती प्रकृति पर विचार रखें, गोपाल सिंघल ने आधुनिक पत्रकारिता का जिसक करते हुए प्रेस के बदलते स्वरूप पर चर्चा की, संजय पाठक पत्रकारिता में आलोचना नही बल्कि समालोचन पर बल दिया।
गिरिधर गोपाल लुथरा अपनी पत्रकारिता यात्रा की चर्चा करते हुए, आधुनिक युग में पत्रकारिताक के परिवर्तन पर प्रकाश डाला, मंगेश कुमार ने कहा कि उन्होंने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर चर्चा करते हुए कहा कि जो विगत दशकों की पत्रकारिता एवं वर्तमान पत्रकारिता में बहुत परिवर्तन हुए है इसके लिए तकनीकि को अपनाना आवश्यक है जो समय हमने देखा वह नई पीढी नही देखेगी, वर्तमान युग में पत्रकारिता के स्वरूप में बहुत परिवर्तन हुए हैं, हर्ष निधि शर्मा ने आधुनिक दौर में भी पत्रकारिता पर पाठक की विश्वसनियता बनाये रखने की बात कही, सूर्य प्रकाश शर्मा, राजेश ध्यानी, संदीप शर्मा, मोनू, आर के शर्मा, आलोक शर्मा, अजय नौटियाल, सपना पाण्डेय, कुलदीप सिंह, विपिन सिंह, जगमोहन मोर्य, सोनू सिंह, गौरव रतन आदि उपस्थित पत्रकारों ने प्राचीन काल से लेकर आधुनिक दौर तक पत्रकारिता की यात्रा पर विस्तारपूर्वक अपने विचार रखे।
इस अवसर पर इस अवसर वरिष्ठ पत्रकार नरेश मनोचा,गोपाल सिंघल, संजय पाठक, गिरिधर गोपाल लुथरा, मंगेश कुमार, राजेश ध्यानी, संदीप शर्मा, मोनू, हर्ष निधि शर्मा, सूर्य प्रकाश शर्मा, नवीन सिंह, आर के शर्मा, आलोक शर्मा, सपना पाण्डेय, कुलदीप सिंह, विपिन सिंह, जगमोहन मोर्य, सोनू सिंह, गौरव रतन आदिपत्रकारगण एवं क0स0 इन्द्रेश चन्द्र, एवं कार्यालय के अन्य कार्मिक एवं मीडियागण उपस्थित रहे।