52
कोटद्वार । राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में प्रचार्या प्रोफेसर जानकी पंवार के दिशा निर्देश में जन्तु विज्ञान परिषद के तत्वाधान में मॉडल एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का अयोजन किया गया । प्रतियोगिता के प्रारम्भ में जंतु विज्ञान विभाग प्रभारी प्रोफेसर आदेश कुमार ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मॉडल एवं वाद विवाद प्रतियोगिता के औचित्य पर प्रकाश डाला । डॉ. स्मिता तिवारी ने प्रतियोगिता का संचालन किया । मॉडल प्रतियोगिता में इप्सा जोशी ने प्रथम स्थान, गुरप्रीत एवं विनीता ने द्वितीय स्थान एवं सलोनी कुलाश्री एवं शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
वाद विवाद प्रतियोगिता शीर्षक जैव विविधता संरक्षण जीव जंतुओं के संदर्भ में आंचल ध्यानी प्रथम स्थान, प्रतिभा ने द्वितीय एवं सलोनी कुलाश्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर जंतु विज्ञान के प्राध्यापक डॉ सुनीता नेगी, डॉ अंजू थपलियाल एवं डॉक्टर मोहन कुकरेती ने संबोधन के साथ निर्णायक रूप में योगदान दिया । महाविद्यालय की संरक्षिका प्रोफेसर जानकी पंवार ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दी एवं पुरस्कृत किया ।