31
कोटद्वार। हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचन्द को समर्पित राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर एमकेवीएन कण्वघाटी द्वारा अन्तर्विद्यालयी 07 किमी मैराथन दौड़ और रस्साकस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
गुरुवार को मैराथन दौड़ कण्वाश्रम पुल से शुरू होकर एमकेवीएन स्कूल कण्वघाटी के प्रांगण में समाप्त हुई। इस 7 किमी0 लम्बी दूरी को 350 धावकों ने अपने प्रतिभा एवं शारीरिक दमखम के बल पर तय किया। इन प्रतियोगिताओं में क्षेत्र के 21 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलूनी, निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार मणिभूषण श्रीवास्तव, प्रकाश चन्द्र कोठारी, विपिन जदली एवं चौकी प्रभारी दीपक सिंह ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर हरी झंडी दिखाते हुए मैराथन का शुभारम्भ किया। अपनी मेहनत एवं परिश्रम का परिचय देते हुए धावकों ने एमकेवीएन स्कूल पहुँचकर दौड़ पूरी की। जिसमें एसजीआरआर स्कूल कोटद्वार के आयुष पवांर, जीआईसी सुखरौ के नकुल सैनी, जीआईसी मोटाढाक के अनमोल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को क्रमशः 2100, 1500 व 1100 की धनराशि, टी-शर्ट, ट्रॉफी व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए । वहीं बालिकाओं के लिए आयोजित रस्साकस्सी प्रतियोगिता में क्षेत्र के दस विद्यालयों ने प्रतिभाग किया जिसमें एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी की छात्राओं ने बाजी मारी।