50
कोटद्वार : कोटद्वार और आसपास खनन माफियाओं की गुंडागर्दी लगातार बढ़ रही है। अब तो ये माफिया अधिकारियों को सीधे जान से मरने की धमकी तक दे रहे हैं। ऐसा ही मामला कोटद्वार तहसील में आया है। जहा खनन माफिया अब्दुल जब्बार ने पटवारी को जान से मारने की धमकी दी गई है। पटवारी (राजस्व उपनिरीक्षक) ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से की है। उपजिलाधिकारी को दिए पत्र में राजस्व उपनिरीक्षक अमित ने बताया कि बीते 10 दिसंबर को उसने पौखाल- नालीखाल रोड पर अवैध खनन के साथ एक डंपर को पकड़ा था। जिस पर काफी हंगामा हुआ। जिसके बाद वह डंपर को लेकर कोटद्वार तहसील लेकर आए और उसे सीज कर दिया। इसके बाद खनन माफिया अब्दुल जब्बार ने उसे मैसेज करके डराया और बाद में फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी है।