38वें राष्ट्रीय खेल के प्रचार प्रसार तथा युवाओं को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों से जागरूक किये जाने के लिए टनकपुर में किया गया मिनी मैराथन का आयोजन, एसपी अजय गणपति ने हरी झण्डी दिखाकर मिनी मैराथन को किया रवाना

by intelliberindia
टनकपुर/चम्पावत : 38वें राष्ट्रीय खेल के प्रचार प्रसार तथा युवाओं को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों से जागरूक किये जाने के लिए टनकपुर में किया गया मिनी मैराथन का आयोजन, एसपी अजय गणपति ने हरी झण्डी दिखाकर मिनी मैराथन को किया रवाना।  जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत 38वें राष्ट्रीय खेल के प्रचार प्रसार तथा युवाओं को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों से जागरूक किये जाने हेतु स्पोर्टस स्टेडियम टनकपुर से बूम तक में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया । यह मैराथन दौड़ 02 आयु वर्गों (अंडर 14 बालक /बालिका तथा ओपन वर्ग की बालक बालिका) में आयोजित की गयी।  
पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति द्वारा स्पोर्टस स्टेडियम टनकपुर में हरी झण्डी दिखाकर मैराथन का शुभारम्भ किया गया । इस मिनी मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । यह आयोजन न केवल नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने, बल्कि यह युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने तथा खेलो को अपने जीवन में अपनाने के सम्बन्ध में प्रेरित करने हेतु किया गया । मैराथन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियो को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया तथा जीवन में सदैव खेलों को अपनाने तथा नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया। 
 





Related Posts