मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी, उत्तराखंड के इन जिलों में बर्फबारी, शीतलहर की चेतावनी

by intelliberindia

देहरादून: मौसम विभाग ने कल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में 2500 मीटर तक के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है। वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने बाकायदा येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी है। जिन क्षेत्रों के लिए अलर्ट किया गया है। उन जगहों पर अलाव की व्यवस्था के लिए कहा गया है। साथ ही बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर लोगों को खुले में रहने से बचने की सलाह दी गई है।

Related Posts