14
देहरादून : एक बार फिर से मौसम विभाग ने देहरादून समेत कई जिलों में कल यानी की 10 अगस्त को भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार कल देहरादून समेत टिहरी और बागेश्वर में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, भारी बारिश की बात करें तो उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है। इसी के साथ पौडी में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।