एनएसएस व एनसीसी की शुरुआत करने के संबंध में छात्र संगठन ने सौंपा ज्ञापन

by intelliberindia
 
कोटद्वार । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कण्वघाटी के छात्र संघ पदाधिकारियों ने राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार के प्राचार्य को ज्ञापन दिया । जिसमें महाविद्यालय में जल्द से जल्द एनसीसी, एनएसएस की सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की गई क्योंकि महाविद्यालय मे एनसीसी, एनएसएस ना होने की वजह से स्थानीय विद्यालय से  महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों को जब यह सुविधा नहीं मिलती तो छात्र पीजी कॉलेज कोटद्वार जाते हैं जिसके लिए उन्हें प्रातःकाल जाना होता है लेकिन सार्वजनिक वाहन ना तो प्रातः काल मिलते हैं और ना ही सभी छात्रों की आर्थिक स्थिति इतनी मज़बूत होती है की वो रोज का किराया दे पाएं । महाविद्यालय के प्राचार्य ने आश्वासन दिया की जल्द ही महाविद्यालय में एनएसएस शुरू हो जाएगी साथ ही सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की डेट को भी आगे बढ़ाने की मांग की क्योंकि अभी बहुत से छात्रों ने फॉर्म नहीं भरा है प्राचार्य ने एग्जाम फॉर्म डेट आगे बढ़ाने का भी आश्वासन दिया है । ज्ञापन प्रेषित करते समय छात्र संघ अध्यक्ष अंशिका केष्टवाल, छात्र संघ सचिव आयुष रावत, छात्र संघ सह सचिव प्रज्वल गैरोला, छात्र संघ उपाध्यक्ष सौरभ सिंह, जिला सह संयोजक अजय रावत, पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष सागर कंडवाल आदि मौजूद रहे ।

Related Posts