मेयर हेमलता नेगी ने विधानसभा अध्यक्ष को सार्वजनिक रूप से बयान का खंडन न करने पर दी मानहानि का मुकदमा दायर करने की चेतावनी

by intelliberindia
 
कोटद्वार। नगर निगम महापौर हेमलता नेगी ने भाबर क्षेत्र के घमंडपुर दुर्गापुरी में प्रस्तावित शराब की दुकान पर स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण को अपने बयान का खंडन न करने पर उन्हें नोटिस जारी कर मानहानि का मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी है। इस संबध में अपने आवास पर मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में मेयर हेमलता नेगी ने कहा कि भाबर क्षेत्र के अंतर्गत घमंडपुर दुर्गापुरी में प्रस्तावित शराब की दुकान का स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे। इसी दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने लोगों के बीच जाकर कहा कि दुकान खोलने के लिए नगर निगम की ओर से एनओसी जारी की गई है और निगम ने ही दुकान आवंटित की है, जबकि हकीकत में शराब की दुकान खोलने की अनुमति निगम की ओर से नहीं दी जाती। नगर आयुक्त भी लिखित में जानकारी देकर इस बात का खंडन कर चुके हैं। बताया कि अभी तक विधायक ने अपने बयान का खंडन नहीं किया है, इसलिए उन्हें नोटिस जारी कर सार्वजनिक रूप से बयान का खंडन करने का आग्रह किया गया है अगर उन्होंने अपने बयानों का सार्वजनिक खंडन नहीं किया तो मानहानि का मुकदमा दायर किया जायेगा । इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने भी विधायक के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए इसकी शिकायत महामहिम राज्यपाल और भाजपा हाईकमान से करने की बात कही ।

Related Posts