51
लैंसडौन। जनसेवा मंच लैंसडौन के अनुरोध पर नरेन्द्र क्लब लैंसडौन में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कम्पनी ने एक भव्य रोजगार मेला आयोजित किया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों युवकों ने प्रतिभाग किया । जिनमें से 337 क्षेत्रीय युवकों को दो वर्षीय ऑन द जॉब ऑटोमोटिव मेन्यूफेक्चरिंग टेक्नीशियन ट्रेनिंग के लिए चयनित किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को 16 फरवरी को देहरादून में मौखिक साक्षात्कार के बाद ज्वाइनिंग लेटर दिए जायेंगे। कोर्स के दौरान 15,200 रु का वेतन, भोजन, वर्दी, जूते, सौ प्रतिशत उपस्थिति पर 1300 रु का मासिक रिवार्ड, कोर्स की अध्ययन सामग्री निशुल्क दी जाएगी। मारुति सुजुकी की सीटीएस कैरियर सेल के इंजीनियरों हेमन्त पाण्डेय, ललित खुल्बे, जीवन भट्ट और संजय तिवाड़ी ने अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन और काउंसलिंग की । इस अवसर पर सामाजिक संगठन जनसेवा मंच लैंसडौन के अध्यक्ष मनोज दास, राज्य आंदोलनकारी महिपाल रावत, समाजसेवी सन्तूदास, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अशोक जौहरी, रोशन शाह, थानाध्यक्ष लैंसडौन, हंस फाउन्डेशन, अभ्युदय समिति के सदस्य मौजूद रहे। चयनित अभ्यर्थियों ने जनसेवा मंच लैंसडौन का हार्दिक आभार व्यक्त किया।