घर पहुंचा शहीद मेजर प्रणय नेगी का पार्थिक शरीर, हरिद्वार में दी जाएगी अंतिम सलामी

by intelliberindia

देहरादून : देवभूमि के लाल शहीद प्रणय नेती का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच गया है। उनको अंतिम सलामी आज ही हरिद्वार में दी जाएगी। प्रणय नेगी जम्मू कश्मीर के लेह में तैनात थी, जहां उनका निधन हो गया था। लेह में तैनात मेजर प्रणय नेगी की रात को निधन हो गया था। 37 वर्षीय मेजर प्रणय नेगी पुत्र सुदर्शन सिंह नेगी डोईवाला के भानियावाला, कान्हरवाला क्षेत्र के निवासी हैं, जो जम्मू कश्मीर के लेह में तैनात थे। सोमवार रात करीब आठ बजे उन्होंने अपने माता-पिता से फोन पर बात की थी। इस दिन रात को पोस्ट पर तैनाती के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिससे उनका निधन हो गया। मेजर प्रणय नेगी मूल रूप से थाती ड़ागर कीर्तिनगर टिहरी के निवासी थे। वह 94 मीडियम रेजिमेंट में तैनात थे।

Related Posts