76
मंगलौर : मंगलौर पुलिस ने सट्टेबाज राजा को किया गिरफ्तार, कब्जे से सट्टा सामग्री और नगदी बरामद। सट्टेबाज आया पुलिस की गिरफ्त में, कब्जे से सट्टा सामग्री और नगदी बरामद। कस्बा मंगलोर में सट्टा जुआ की सूचना पर छापेमारी कर पुलिस टीम ने बीते रोज अभियुक्त अजहर उर्फ राजा को सट्टा पर्चा व नगदी के दबोचने में सफलता हासिल की। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली मंगलौर पर धारा 13 जी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
- अजहर उर्फ राजा पुत्र असद निवासी मोहल्ला किला कस्बा मंगलौर
बरामद माल
- ₹1210/- नगदी व सट्टा सामग्री
पुलिस टीम
- SI अकरम अहमद
- HC मनोज मीनान
- C रविंद्र राणा