43
मंगलौर/हरिद्वार : जनपद में वारंटी /वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली मंगलौर पुलिस टीम द्वारा 27-28 अक्टूबर 2023 को अभियान चलाकर वारंटी अभियुक्तों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई जिसके फलस्वरूप 06 वारंटी अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से धर दबोचा। वारंटियो के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
नाम पता वारंटी
- टिंकू पुत्र खजनू निवासी ग्राम हरजौली जाट कोतवाली मंगलौर हरिद्वार वाद संख्या 1493/23
- महेंद्र पुत्र मामचंद निवासी ग्राम मंडावली मंगलौर वाद संख्या 2354 / 23
- सतीश पुत्र बख्तावर निवासी ग्राम ठसका कोतवाली मंगलौर वाद स0 1534 / 23
- संजय पुत्र महेंद्र निवासी ठसका कोतवाली मंगलौर हरिद्वार वाद संख्या 648/23
- गुड्डू पुत्र लाल निवासी मोहल्ला किला कोतवाली मंगल वाद संख्या 80 /23
- एहसान पुत्र मासूम अली निवासी पीरपुरा कोतवाली मंगलौर SST No 74/23
पुलिस टीम
- SSI प्रमोद कुमार
- नवीन नेगी- प्रभारी चौकी बाजार मंगलौर
- उप निरीक्षक मनोज सरोला
- H.Cअशोक मलिक
- C- 31 नीरज
- 96 विपिन
- C 1210 सुशील
- C सुमन
- C राजेश देवरानी