40
मंगलौर : जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चैकिंग हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 20 अक्टूबर 2023 को कोतवाली मंगलौर पुलिस की चेैकिंग टीम द्वारा ई चालान मशीन से चैकिंग के दौरान कोतवाली मंगलौर पर वर्ष 2022 में धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात में पंजीकृत से संबंधित चोरी मोटरसाइकिल को नंबर तस्दीक होने पर चोरों के कब्जे/ निशां देही से बरामद किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से कोतवाली गंगनहर पर पंजीकृत अंतर्गत धारा 379 आईपीसी से संबंधित मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं।
नाम पता अभियुक्त
- आस मोहम्मद पुत्र अल्तापी निवासी वार्ड नंबर 5 मोहल्ला किला कस्बा लंढोरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
- मुजम्मिल पुत्र उस्मान निवासी उपरोक्त
बरामद मोटरसाइकिल
- स्प्लेंडर प्लस सिल्वर कलर बिना नंबर- कोतवाली मंगलौर से वर्ष 2022 में चोरी
- मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नंबर UK17J.6360, कोतवाली गंगनहर से चोरी,
पुलिस टीम
- प्रभारी चौकी लंढोरा पुष्पेंद्र सिंह
- कांस्टेबल संजय
- कांस्टेबल अरुण चमोली
- कांस्टेबल मनीष