62
मंगलौर : जनपद हरिद्वार में वारंटी/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलौर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा विगत काफी दिनों से मारपीट के मामले में फरार चल रहे वारंटी जिसकी तलाश हेतु पूर्व में सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई थी परंतु वारंटी शातिर किस्म का अपराधी था जिस कारण लगातार अपने ठिकाने बदल रहे था को 07 दिसम्बर 2023 को अभियुक्त के अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई जिसके फलस्वरूप विश्वास पुत्र मैनपाल निवासी ताशीपुर कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार-वाद-94 /2023 को तांशीपुर से धर दबोचा। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नरेंद्र राठी एवं H.C अशोक मलिक शामिल रहे ।