84
कोटद्वार। उत्तराखंड में विधानसभा सत्र आरंभ होते ही अपने पूर्व निर्णय के अनुसार उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारियों ने चिलरखाल- लालढांग मोटर मार्ग निर्माण तथा चिलरखाल में अधूरे छोड़े गए पुल निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सोमवार को यूकेडी कार्यकर्ता चिलरखाल-लालढ़ांग मोटर मार्ग पर अधूरे बने पुल पर पहुंचे। वहां पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए मांग की कि जिन राजनेताओं और अधिकारियों के कारण पुल व चिलरखाल-लालढांग मोटर मार्ग निर्माण में बाधा पहुंची है ऐसे राजनेताओं और अधिकारियों से इस पुल के खर्चे की वसूली की जानी चाहिए।
मौके पर पार्टी नेता डॉ शक्तिशैल कपरवाण ने जनता से अपील की कि आने वाले लोकसभा चुनाव में यूकेडी के उम्मीदवार को विजयी बनाएं। दल के सत्ता में आने पर पहाड़ की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार वन कानूनों में परिवर्तन किया जाएगा। कहा कि वन कानूनों के कारण विकास योजनाएं रुकी पड़ी हैं, जंगली जानवरों का आतंक पहाड़ वासियों के ऊपर छाया हुआ है। वर्तमान सांसद पहाड़ और उत्तराखंड की समस्याओं को संसद में और न ही वे मंत्रिमंडल से बातचीत करते हैं। धरना प्रदर्शन करने वालों में जग दीपक सिंह रावत, सत्य प्रकाश भारद्वाज, पुष्कर सिंह रावत, विनोद चौधरी, राजेंद्र प्रसाद पंत, सर्वेंद्र काला, सत्यपाल सिंह नेगी, भारत मोहन काला, सतपाल सिंह नेगी और देवेंद्र अधिकारी आदि शामिल थे।