1
रूडकी : राष्ट्रीय स्वयंसेक संघ रूडकी की गीतांजलि शाखा द्वारा गणेशपुर स्थित बाल्मिकी मन्दिर मे मकर संक्रान्ति उत्सव खिचड़ी वितरण कर मनाया गया । उत्सव के मुख्य वक्ता सहदेव सिंह पुण्डीर जिला प्रचार प्रमुख द्वारा अपने बौद्धिक में कहा की राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ प्रत्येक वर्ष 6 उत्सव मनाकर उनके द्वारा सामाजिक संदेश देता है। मकर संक्राति पर सूर्य कर्क राशि से मकर राशि मे दक्षिणायण से उत्तरायण मे प्रवेश करने पर सूर्य का तेज प्रतिदिन बढ़ता जाता है। जिससे प्रकृति मे सकारात्मक परिवर्तन होकर बसन्त ऋतु मे वन्सपति मे हरियाली तथा जीवो मे उत्साह एव उमंग का सचार होता हैं । खिचडी खाक र समाज मे सन्देश जाता है कि जिस प्रकार खिचड़ी मे जितनी भी चीजे मिलाई जती है वे सब एक रस होकर पोषण प्रदान करती है। उसी प्रकार संघ भी चाहता है कि विभिन्न आधार पर बटा हिन्दू समाज एक रस होकर सामाजिक समरसता उत्पन्न हो। और समाज मे संक्रांति लाकर भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाए ।
उन्होने कहा की संघ की स्थापना का सौ वा साल है प्रत्येक स्वंयसेवक को अपने आचरण मे सामाजिक समरसता ‘ परिवार प्रबोधन मे अपना भवन भजन भोजन भूषा भ्रमण संस्कृति के अनुरूप हो पर्यावरण संरक्षण हेतु जल जंगल जमीन पेड प्लास्टिक का ध्यान रखते हेतु दोहन करे। . देश हमारा है उससे पहले की हम देश के लिए है के दृष्टि गत अपने नागरिक कर्तव्यो का प्रयोग करे अपने जीवन में स्व का प्रयोग करते हुए स्वभाषा स्वरोजगार स्वधर्म स्वदेशी उत्पादो का प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि संघ की शाखा व्यक्तिव निर्माण की कार्यशाला तथा सामाजिक परिवर्तन का आधार है हमे अधिक संख्या मे संघ शाखा मे जाना चाहिए। ‘हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तथा सभी को हनुमान चालीसा पुस्तक भेट दी गयी। इस अवसर पर सैकडो श्रृद्धालुओ द्वारा खिचडी का प्रसाद ग्रहण किया।