59
देहरादून : पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। शासन ने कई जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले हैं। शुक्रवार को इसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है । आदेश के मुताबिक एसपी सिटी सरिता डोबाल को पुलिस अधीक्षक रेलवेज हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं प्रमोद कुमार को एसपी सिटी देहरादून बनाया गया है। इसके अलावा लोकजीत सिंह को खंडाधिकारी खंड देहरादून CBCID से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून में तैनाती मिली है।