सतपुली में राजस्व ओर खान विभाग की रात में बड़ी कार्रवाही, अवैध खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

by intelliberindia
सतपुली : जनपद के तहसील सतपुली में मिल रही अवैध खनन की सूचनाओ का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मंगलवार देर रात 11:00 बजे राजस्व विभाग सतपुली व खनन विभाग के अधिकारियों/कार्मिकों ने सतपुली में अवैध खनन और परिवहन की सूचनाओं पर कार्यवाही/छापेमारी की गई। जिसकी किसी के कानों-कान खबर नही लगी, इस दौरान की गई छापेमारी में विभाग द्वारा अवैध खनन में लिप्त 06 डंपर ओर 01 जे0सी0बी0 मशीन को तहसील परिसर में सीज किया गया। सभी वाहनों पर रु0 02 लाख तथा जे0सी0बी0 पर भी रु0 02 लाख का अर्थदंड लगाते हुई कार्यवाही की रिपोर्ट जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान को भेज दी गई है। जिला खान अधिकारी रवि नेगी ने बताया कि प्रशासन अवैध खनन को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है, जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में किसी भी दशा में अवैध खनन बर्दाश्त नही किया जायेगा।

Related Posts