गोपेश्वर (चमोली)। चमोली नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने जिले की कमान संभालते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन को समाप्त करना है।
जिले की कमान संभालने के बाद एसपी पंवार ने गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। जिले में चल रही बदरीनाथ धाम की यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इस पर भी विशेष फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि चमोली जिला आपदा की दृष्टि से काफी संवेदनशील जनपद है। इसको ध्यान में रखते हुए आपदा के दौरान त्वरित कार्रवाई हो इसके लिए पुलिस बल को मुस्तैदी रखा जाएगा ताकि किसी भी आपदा के दौरान कम समय में अधिक से अधिक प्रभावितों तक पहुंच बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेखीय विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाएगा।
एसपी ने आगामी वर्ष 2026 में होने वाले नंदादेवी राजजात को लेकर भी अपनी प्राथमिकताओं में गिनवाया। उन्होंने कहा कि हिमालयी महाकुंभ नंदादेवी राजजात यात्रा सकुशल निपटे इसके लिए भी जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की ओर से पूरे इंतजामात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नंदादेवी राजजात यात्रा के दौरान देश ही नही अपितु विदेशों से भी श्रद्धालु यहां पहुंते हैं। इसलिए उनकी सुरक्षा हमारा दायित्व है। इसलिए पुलिस को अभी से कार्ययोजना तैयार कर उसे अमलीजामा पहचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में युवाओं में नशे का प्रचलन काफी अधिक बढ़ गया है। जिले में इसे रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा ताकि युवा नशे से दूर रह सके। उन्होंने जनपदवासियों से भी पुलिस को सहयोग करने की अपील की है ताकि युवाओं को नशे से दूर रखने में सफलता मिल सके।
